IIFI-2021 के लिए चुनी गई 'छिछोरे', सुशांत की गैरमौजूदगी के ख्याल से इमोशनल हुईं श्रद्धा कपूर

सिनेमाघरों में रिलीज हुई दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' को हाल ही में 51वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया। फिल्म के इस अचीवमेंट पर सुशांत की को-एक्ट्रेस रहीं श्रद्धा कपूर भावुक हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म श्रद्धा के दिल के काफी बेहद करीब है।

श्रद्धा को खल रही सुशांत की कमी

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "श्रद्धा खुश हैं, क्योंकि यह उनके को-एक्टर की खूबसूरत याद है और उन्हें दोबारा इसे देखने का मौका मिलेगा। दूसरी ओर इस बात ने उन्हें इमोशनल कर दिया कि वे (सुशांत) फिल्म की कास्ट के साथ इस लम्हे को सेलिब्रेट करने के लिए वहां मौजूद नहीं होंगे। श्रद्धा हमेशा सुशांत के साथ फिल्म के सेट पर बिताए गए वक्त को याद करती हैं।" 51वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच गोवा में होगा।

2019 में रिलीज हुई थी 'छिछोरे'

नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'छिछोरे' 6 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में सुशांत और श्रद्धा ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी दोनों के बेटे के सुसाइड अटेंप्ट से शुरू होती है, जो फ्लैशबैक में उनकी कॉलेज लाइफ के बारे में बताती है। फिल्म में वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी, तुषार पांडे और प्रतीक बब्बर ने अहम भूमिका निभाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput's Chhichhore Selected For IFFI 2021, Shraddha Kapoor gets Emotional


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rPIGA6
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ