कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए राशि जुटाने के मकसद से रविवार रात फेसबुक पर देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कॉन्सर्ट 'आई फॉर इंडिया' आयोजित किया गया। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। इवेंट में शाहरुख खान ने फैंस को अपनी सिंगिंग से एंटरटेन किया। इस दौरान उन्होंने 'सुन ना यार सब सही हो जाएगा' गाना गाकर सुनाया। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'संगीत, गीत और रातभर काम करने के लिए मैं आई फोर इंडिया, बादशाह और साइनी राज का अत्यंत आभारी हूं। एडिट करने के लिए सुनील आपको धन्यवाद। इतना सब क्योंकि मैं गा सका। अब भाई, लॉकडाउन में मुझे गाते हुए भी झेलना पड़ेगा। अबराम कह रहा है, पापा अब बहुत हो गया। पर सब सही हो जाएगा।'
वीडियो में झूमे शाहरुख
वीडियो में शाहरुख अपने घर में बने वर्चुअल स्टूडियो में माइक को थामे 'सब सही हो जाएगा' गाना गाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने जींस के ऊपर ब्लैक टीशर्ट पहन रखी थी। साथ में गॉगल्स भी लगा रखा था। वीडियो के बीच-बीच में अबराम भी आकर पापा के साथ मस्ती करते नजर आए। वहींगाना खत्म होने के बाद जब शाहरुख आकर कहते हैं किमुझे लगता है कि मैं एक गाना और गा सकता हूं, तो अबराम कहतेहैं, 'पापा बहुत हो गया, चलो अब'।
शाहरुख के गाने के बोल...
शोज देख देखकर थक चुका हूं
आंखें खुलीं पर दिमाग सो जाएगा
सुन ना यार सब सही हो जाएगा।
रेंडम ख्यालों का पुलाव है पकाया,
ये करण का हीरू लंदन से क्यों आया,
सोचते-सोचते तीन बज जाएगा,
छोड़ ना यार सब सही हो जाएगा।
बाकियों के मसल्स बड़े जा रहे हैं,
मुझसे तो पुशअप्स भी नहीं हो पा रहे हैं,
कम्पेरिजन करके दिल छोटा हो जाएगा,
अबे रहने दे ना यार, सब सही हो जाएगा।
'बाकी का वक्त पंखा देखकर बिताया,
मुर्गी या अंडा पहले क्या था आया,
देखो-देखो टाइम कितना बुरा चल रहा है,
अब ये एसआरके सिंगर भी बन रहा है,
पहले एक्टिंग से बनाया, अब सिंगिंग से बनाएगा,
भाई लॉकडाउन ये दिन भी दिखाएगा।
टाइम का काम है चेंज होना, चेंज होगा
ये सारा सिस्टम देखो फिर से रीअरेंज होगा,
सिक्स पैक्स विल बी बैक, ऑन द मार्केट
स्टेडियम भर के फिर से देखेंगे हम क्रिकेट
फिर से दिवाली पर दीये जलाएंगे,
ईद पर ईदी लेने घर घर जाएंगे,
फिर से पहनेंगे जींस, और जिप ढीली करेंगे,
फिर से घर पर बैठना मिस करेंगे,
पर कुछ दिनों फिलहाल कर लो थोड़ा इंतजार
थोड़ा और ख्याली पुलाव करो तैयार
हम साथ हों तो हर मसला छोटा हो जाएगा,
मेरी बात मानो सब सही हो जाएगा।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KYuh08
via IFTTT
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts pls lets me know