सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस से गरीबों के लिए ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों में भरकर भेजा राशन और खाने-पीने का सामान

सलमान खान लॉकडाउन के चलते अपने मुंबई स्थित घर पर नहीं बल्कि अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं। वह कुछ काम के सिलसिले में पनवेल गए थे लेकिन लॉकडाउन घोषित होने के बाद वहीं फंस गए। सलमानपहले कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं जिनमें वह लोगों से घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं। अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पनवेल के आसपास के गांव में रहने वालेगरीबों के लिए राशन और खाने-पीने के सामान का इंतजाम करते दिख रहे हैं।


जैकलिन ने भी सलमान की मदद:वीडियो में देखा जा सकता है कि फार्महाउस से राशन और खाने-पीने के सामान के पैकेट्स को सलमान अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों में भरवा रहे हैं। इस काम में जैकलिन फर्नांडीज, यूलिया वंतूर, वलुश्चा डिसूजा, निकेतन मधोक, कमाल खान और अन्य लोग भी उनका साथ देते नजर आ रहे हैं। सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए इन सभी को मदद करने के लिए धन्यवाद भी कहा है।


आर्थिक मदद भी कर रहे सलमान: कोरोना के चलते फिल्म इंडस्ट्री के दैनिक वेतन पर काम करने वाले वर्कर्स की मदद भी सलमान कर रहे हैं। अपने बीइंग ह्युमन फाउंडेशन के जरिएउन्होंने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के 25,000 वर्कर्स के अकाउंट में खुद दो महीने के लिए 6000 रु. ट्रांसफर किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actor Salman Khan donated food to the villages around his Panvel farmhouse amid the lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WCCvk7
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ