अजय देवगन ने आरोग्य सेतु को बताया पर्सनल बॉडीगार्ड, ऐप के लिए प्रधानमंत्री मोदी को कहा धन्यवाद

अजय देवगन ने भारत सरकार के आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ की है। बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं और खुद को उनका बॉडीगार्ड बताने वाले अपने ही एक किरदार सेतु से बात कर रहे हैं। सेतु अजय से कह रहा है कि वह अलग तरह का बॉडीगार्ड है, क्योंकि कोरोनावायरस से आपकी बॉडी को सिर्फ सेतु ही काट कर सकता है। सेतु ने कई अन्य फायदे गिनाते हुए यह भी कहा कि भारत सरकार ने उसे 130 करोड़ भारतीयों की रक्षा के लिए हर एक का पर्सनल बॉडीगार्ड बनाया है।

अजय ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा

अजय ने वीडियो के कैप्शन में पीएमओ इंडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा है, "कोविड-19 से लड़ने के लिए हर भारतीय को उनका पर्सनल बॉडीगार्ड देने के लिए आपका शुक्रिया... सेतु मेरा बॉडी गार्ड है और आपका भी।" प्रधानमंत्री मोदी ने उनके इस ट्वीट की सराहना की है। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा है, "सही कहा अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमारी, हमारे परिवार और देश की रक्षा करती है।"

गौरतलब है की आरोग्य सेतु ऐप मुख्यरूप से इसके उपयोगकर्ता को यह पहचानने में मदद करती है कि कहीं उसे कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा तो नहीं। इसके लिए वह उपयोगकर्ता से कुछ सवाल करती है। यह ऐप 11 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराती है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको अपनी लोकेशन, ब्लूटूथ और डाटा शेयरिंग की परमिशन देनी होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fight Against Coronavirus: Ajay Devgn Thanks Narendra Modi For Providing Personal Bodyguard To Every Indian As Aarogya Setu App


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eJoqJF
via IFTTT

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ